Thursday, June 17, 2010

एक सस्ती दवाई जो बचाएगी लाखों जिंदगियाँ


हर साल पूरे विश्व में करीब 6 लाख लोगों की मौत रक्तस्राव होने से हो जाती है. रक्तस्राव की सबसे बडी वजह सडक दुर्घटना होती है. हर साल लाखों लोग सडक दुर्घटना का शिकार होते हैं और उनमें से अधिकाधिक लोगों की मौत खून बह जाने से हो जाती है. इसके अलावा दंगों में, पुलिस लाठीचार्ज, झड़पों की वजह से, गिर जाने से तथा किसी नुकीली वस्तु का इस्तेमाल करते समय चोट लग जाने से रक्तस्राव शुरू हो जाता है और यदि चोट बड़ी हो तो मौत का खतरा उपस्थित हो जाता है. इस प्रकार की दुर्घटनाओं के शिकार अधिकतर वे लोग होते हैं जो गरीब और मध्यमवर्ग से आते हैं. इन लोगों का समय रहते समुचित इलाज नहीं हो पाता और रक्तस्राव को रोकने के त्वरित कदम ना उठाए जाने से हैमरैज होने का खतरा उपस्थित हो जाता है और लोगों की मौत हो जाती है. परंतु अब यह स्थिति बदल सकती है. शोधकर्ताओं ने दुर्घटनाओं के शिकार 20000 लोगों पर एक सस्ती और आसानी से उपलब्ध दवाई का परीक्षण किया. Tranexamic Acid या TXA नामक इस दवाई ने अच्छा कार्य किया और रक्तस्राव को बढने से रोका जा सका. अब शोधकर्ताओ का मानना है कि इस दवाई की वजह से कम से कम 1 लाख लोगों का जीवन बचाया जा सकता है. यह दवाई कई कम्पनियाँ बनाती है और यह पैटेंट से मुक्त है. यह दवाई काफी सस्ती - 200 रूपए प्रति ग्राम - भी है. लंडन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रोपिकल मैडिसीन के इयान रोबर्ट्स और हलीमा शकूर ने कहा कि दुनिया भर के ट्रोमा सेंटर्स में इस दवाई की उपलब्धता होनी चाहिए और चिकित्सकों को चाहिए कि वे इस दवाई का इस्तेमाल करें. उनकी टीम ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से मांग भी की है कि इस दवाई को "आवश्यक" की श्रेणी के अंतर्गत लाए. कैसे काम करती है यह दवाई:दुर्घटना के शिकार व्यक्ति का शरीर कई जगहों से कट जाता है और रक्तस्राव शुरू हो जाता है. यदि उस पर काबू ना पाया जाए तो शरीर में खून की कमी हो जाती है और हैमरेज होने का खतरा उत्पन्न हो जाता है. हैमरेज की स्थिति में शरीर के अंग एक एक कर काम करना बंद देते हैं और उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है. यह दवाई कटे हुए स्थान पर हो रहे रक्तस्राव को रोकने के लिए शरीर के द्वारा ही बनाए गए रक्त जाम [ब्लड क्लोट] को मजबूत बनाती है और उसे टूटने से रोकती है. इससे रक्तस्राव रूक जाता है.

No comments:

Post a Comment