Thursday, June 17, 2010
वीरू के जाल में फंसे
वीरेंद्र सहवाग (छह रन पर चार विकेट) की करिश्माई गेंदबाजी के बाद ओपनर गौतम गंभीर (82) के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरूआत की। सहवाग ने मात्र 2.5 ओवर की अपनी गेंदबाजी में छह रन देकर चार विकेट झटके।आशीष नेहरा और अन्य गेंदबाजों ने सहवाग का बखूबी साथ देते हुए पहले बल्लेबाजी कर रही बांग्लादेश टीम का बोरिया बिस्तर 35वें ओवर में 167 के स्कोर पर समेट दिया। 168 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने थोड़ी धीमी शुरूआत की। कुल 37 रन के टीम स्कोर पर सहवाग (11) के रूप में पहला विकेट खोने के बावजूद गंभीर ने अपनी धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की बदौलत जीत की देहरी पर ला खड़ा किया। गंभीर ने 101 गेंदों का सामना करके छह शानदार चौके लगाए। उनके के बाद कप्तान धोनी और रैना ने टीम को जीत दिलाई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment