Saturday, October 23, 2010

लतीफ़े

संता (बंता से)- आज मैंने एक जान बचाई!

बंता (संता से)- वो कैसे?

संता- मैंने एक भिखारी को पूछा 1000 का नोट दूं, तो क्या करोगे? उसने कहा ख़ुशी से मर जाऊंगा, तो मैंने उसे नोट नहीं दिया और उसे बचा लिया!

होटल में बैठा एक आदमी वेटर को खुजली करते देख रहा था।

आदमी ने उसे बुलाकर पूछा- खुजली है क्या..

वेटर- साहब, अगर मेनू में लिखी है तो जरूर मिलेगी।

पिता (पुत्र से)- एक जमाना था कि मैं 10 रुपये में किराना, साग, दूध और नाश्ता लेकर आता था।

पुत्र (पिता से)- अब आप ऐसा नही कर सकते डैड क्योंकि वहां सीसीटीवी कैमरा लगा है।


आलू की कचौड़ी

विधि :

आलू को उबालकर छील लें और अरारोट मिलाकर अच्छी तहर मैश कर लें।

नारियल, मूंगफली, चीनी को सूखा पीस लें। इसमें बारीक कटी हरी मिर्च, हरा धनिया और नमक मिलाकर भरावन तैयार कर लें।

अब आलू के मिश्रण की छोटी सी लोई लेकर हाथेली पर फैला लें, अब इसमें एक चम्मच भरावन का मिश्रण डालकर अच्छी तरह बंद कर दें जिससे मिश्रण बाहर न गिरे।

कड़ाही में तेल गरम करके सुनहरा होने तक फ्राई करें। गर्मागर्म आलू की कचौड़ी खट्टी-मीठी चटनी के साथ सर्व करें।

सामग्री :

1 किग्रा. आलू, 1/2 किग्रा. अरारोट पाउडर।

भरावन के लिए:

1 कसा हुआ नारियल, 200 ग्राम भुनी हुई मूंगफली, 2-3 हरी मिर्च (बारीक कटी), 100 ग्राम हरा धनिया, 2 टे.स्पून चीनी, नमक स्वादानुसार, तलने के लिए तेल।

कितने लोगों के लिए : 6

आलू की कचौड़ी

विधि :

आलू को उबालकर छील लें और अरारोट मिलाकर अच्छी तहर मैश कर लें।

नारियल, मूंगफली, चीनी को सूखा पीस लें। इसमें बारीक कटी हरी मिर्च, हरा धनिया और नमक मिलाकर भरावन तैयार कर लें।

अब आलू के मिश्रण की छोटी सी लोई लेकर हाथेली पर फैला लें, अब इसमें एक चम्मच भरावन का मिश्रण डालकर अच्छी तरह बंद कर दें जिससे मिश्रण बाहर न गिरे।

कड़ाही में तेल गरम करके सुनहरा होने तक फ्राई करें। गर्मागर्म आलू की कचौड़ी खट्टी-मीठी चटनी के साथ सर्व करें।

सामग्री :

1 किग्रा. आलू, 1/2 किग्रा. अरारोट पाउडर।

भरावन के लिए:

1 कसा हुआ नारियल, 200 ग्राम भुनी हुई मूंगफली, 2-3 हरी मिर्च (बारीक कटी), 100 ग्राम हरा धनिया, 2 टे.स्पून चीनी, नमक स्वादानुसार, तलने के लिए तेल।

कितने लोगों के लिए : 6

महिलाओं को कैसे करे आर्कषित

औसत व्यक्तिव के साथ महिलाओं को कैसे करे आर्कषित महिलाओं को अपनी ओर आर्कषित करना वास्तव मे बहुत कठिन कार्य है। सामान्य तथा औसत लुक वाले पुरूषों में ज्यादातर यह धारणा पाई जाती है कि महिलाओं को अपना बनाने के लिए कुछ गुणो को होना बेहद जरूरी है जो आपको सौगात में मिलता है तथा शायद यह उनके पास नही है। इस तरह के पुरूषों में बहुत से गुण होते हुए भी वह अपने आप को इस काबिल नही समझ पाते है कि वो किसी महिला को अपनी ओर आर्कषित कर सके, इसलिए वह स्वंय को दूसरो से हीन महसूस करते है। वास्तव में महिलाओं को आर्कषित करने की कला का गुण आपके साथ जन्म नही लेता है। कोई भी पुरूष चाहे वह कैसी भी जीवन शैली रखता हो अपना ध्यान केंद्रित करके समय के साथ चलते हुए इस गुर को आसानी से सीख सकता है और सबसे अच्छी बात यह है कि जब आप इसका सही तरीका सीख जायेगे तब आप पायेगें कि आप अपने खूबसूरत पल अपने पंसदीदा साथी के साथ बिता रहे है। यह कला सीखाने से पहले अनुरोध है कि आप इस बात का विशेष ध्यान रखे कि इस लेख के द्वारा किसी भी पुरूष को महिलाओं को वस्तुओं की तरह समझने की और प्रोत्साहित नही किया जा रहा है। यह लेख सिर्फ उन पुरूषो के लिए जो वास्तविक रूप से किसी महिला को अपना बनाना चाहते है, अगर आप केवल मजे लूटने के लिए किसी महिला का साथ चाहते है तो यह लेख आपकी मदद नही कर सकता है। हम आपको पहले से प्रयोग कि गए कुछ तरीको के बारे में बताते है:
seduce a girl 1) पहला सबक यह है कि एक मजबूत रिश्ते को बनाने के लिए एक दूसरे की पंसद नापसंद को जानना बहुत जरूरी है। अपने रिश्ते मे ईमानदार बनिए, अपने साथी द्वारा की गई कोई बात अगर आप सच में पसंद करते है तो उसकी तारीफ करना ना भूलिए आपको चाहिए कि आप उनकी आंखो, बालों, बुद्धि और उनसे जु़डी अन्य खूबसूरत चीजों की तारीफ करे ध्यान रखिए जरूरत से ज्यादा प्रशंसा भी निष्ठाहीन लगती है, एक या दो ही सही दिल से की गई प्रशंसा कारगार साबित होती है।
2) अपने साथी को ज्यादा से ज्यादा सुने वो स्वयं ही आपको सुराग देगी कि वह क्या पसंद करती है, आप कुछ दिनो पpात ऎसा कुछ करे जिसे वह पसंद करती है, यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
3) अपनी वास्तविकता को झूठ का आंचल मत उ़डाइये जो है वही दिखाए आपकी यह सोच कि थोडा सा असत्य आपकी मदद करेगा बिलकुल गलत है, हो सकता है कुछ वक्त के लिए यह काम कर जाए पर सच्चाई आने पर यह आपके रिश्ते के लिए नुकसानदेय हो सकता है।
4) जब तक पूछा ना जाए कोई सलाह मत दो, बस सुनो और सहायक बनो
5) जब तक दूसरी तरफ से पहल न हो यौन-संबंध का प्रस्ताव न रखें क्योंकि यह आपकी मानसिकता को दर्शाता है।
6) स्वयं के बारे में ज्यादा बातें बताने से कतरायें, उसे बोलने दे अगर वह जानना चाहेगी तब स्वयं पूछेगी। अपने बारे में डीगे ना मारे इस तरह की बाते जैसे कि ""आपकी मसलस बहुत अच्छी है"", ""आप कार बहुत बडिया चलाते हो"", ""आपके पास बहुत पैसा है"" इत्यादि से बचे दूसरी और बहुत अधिक चुप भी ना रहे, आसपास खासकर अपनी साथी महिला के बारे में बात करें।
7) जब आप उसके साथ हो तो अपनी नजरों को दूसरी ल़डकियों पर न डाले, किसी और महिला या आपकी पुरानी गर्लफ्रेड की बाते भी न करें। अगर आप उसके साथ बाहर है तो इस बात का पूरा ध्यान रखे कि आपकी नजर और ध्यान पूरी तरह उन पर ही है और आप उसकी भावनाओं की कदर करते है।
8) उसके साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार करें, जब तक कि आप दोनो की दोस्ती इतनी नही हो जाए कि आप एक दूसरे को निक नेम से बुला सके, तब तक उसके पूरे नाम से ही बुलाए। सम्मान बहुत जरूरी है, एक अच्छी महिला आपके साथ यौन-संबंध बनाने मे तब तक दिलचस्पी नही लेगी जब तक उसे यह महसूस नही होगा कि आप उसका सम्मान करते है।
9) उसे इस बात का एहसास कभी मत कराइये कि आप उस पर पैसा खर्च कर रहे है इसलिए उसे आपके साथ यौन-संबंध बनाने चाहिए, आपका यह व्यवहार विपरीत प्रभाव डालेगा और उसे यह महसूस होगा कि जो भी आपने अब तक उसके लिए खरीदा है वो सब सिर्फ उसके साथ यौन-संबंध बनाने के लिए था। बाकी सब आप पर र्निभर करता है।
10) ज्यादातर महिलाऎं अहंकारी पुरूषो को नापंसद करती है। अगर आप एक महिला को आर्कषित करना चाहते है तो आपको यह सीखना होगा कि खुद को आत्मविश्वासी परंतु अंहकारी होने से कैसे बचायें।
11) ज्यादातर महिलाएं आपके अचानक और सहज किए कार्यो से अधिक प्रभावित होती है, वैसे अधिकांश पुरूषों का महिलाओं के साथ इश्कबाजी करने का तरीका एक सा ही होता है परन्तु अपने तरीकों मे नयापन लाकर आप जल्दी ही महिला साथी के प्रभावित कर सकते है।
12) डांस सीखे, यह महिला को आपकी ओर आर्कषित करने तथा यौन-संबंध बनाने के लिए प्रेरित करने में अग्रदूत साबित हो सकता है, ज्यादातर पुरूष डांस के लिए बाहर जाना पंसद नही करते है पर अगर आप अपनी यह मानसिकता छो़ड देगे तो जल्द ही उसे प्रभावित कर पाऎगें। जरूरी नही है कि आप इसमें परफेक्ट हो पर कोशिश जरूर कीजिए। डांस करते वक्त बांहो में भरकर एक दूसरो को निहारना, सांसो की गहराई में डूबना इत्यादि आपकी महिला साथी को प्रभावित करने में मदद कर सकता है।
13) प्राकृतिक रूप से महिलाएं बहुत रोमांटिक होती है इसलिए रोमांस में डूबा हुआ रोमांच उन्हे बहुत पंसद होता है। अपनी हर डेट को महत्वपूर्ण और अलग बनाये, अपनी साथी को यह एहसास कराए कि वो दुनिया की सबसे सुंदर औरत है।
14) आंखो से संपर्क बनाना महिलाओं को सडयूस करने का शानदार तरीका है आप अपनी उंगलियो के साथ उसके हाथों को धीरे-धीरे दबाएं, उसके बालो को हल्के से छुए और बस अपनी नजरो के माध्यम से अपने भावनाओं को व्यक्त करे, आप जितना अधिक बेहतर तरीके से अपनी भावनाऎं व्यक्त करेंगे उतना ही अधिक यह अर्थपूण होगा।
15) रिश्ते मे जल्दबाजी न करे, पहले दिल जीते फिर कदम बढ़ाये, अपनी बातों को दिलचस्प बनायें वह क्या कहना चाहती है उसे सुने।
16) अगर आप एक महिला के ज”ाबातों को समझ कर उसे भावनात्मक रूप से जीत सकते है तो उसे शारीरिक रूप से अपना बनाने में कोई मुश्किल नही होगी। पंरन्तु यह ध्यान अवश्य रखे कि केवल शारीरिक सुख के लिए उसकी भावनाओ के साथ न खेलें।
17) अपने साथी के पंसदीदा संगीत की जानकारी लें, अधिकतर महिलाऎं जब अपने साथी के साथ होती है और उनका पंसदीदा संगीत भी होता है तो जल्द ही सडयूस हो जाती है।
18) आप अपनी साथी महिला को एक अच्छी मसाज दे सकते है और साथ मे बबल बॉंथ भी ले सकते है, या किसी सोफे पर आराम से बैठकर बात भी कर सकते है, हर अवस्था मे उसे सहज और आपके लिए विशेष बनाइये।
19) आप जो भी कर रहे बराबर की भागीदारी करे कुछ छे़डखानी वाले गेम्स भी खेल सकते है जो कि उसे उत्तेजित करने मे मदद करे, यौन-संबंधो की कुछ नई ट्रिक सीखे और कुछ नयापन लाकर अपने साथी को भी सिखाऎ।
आप इन कुछ सरल उपायो के अभ्यास से जल्द ही उसके दिन, मन शरीर और आत्मा की जीत का मार्ग सुनिश्चित कर सकते है। तो अगर आप किसी को पसंद करते पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में असमर्थ महसूस करते है तो विश्वासी बनिए और उसके पास जाइए और कहिए कि आप उसे कितना पसंद करते है और वो आपके लिए कितनी विशेष है। आशा है यह लेख आपके लिए उपयोगी होगा तथा आपके अपने पंसदीदा साथी को पाने मे मददगार साबित होगा। 101 comments

seduce,woman
Name:
Email:
Country:
Select Language :
Comment:
dashu India
very nice
jitender sagar India
Thanks for good Tips....
nirajnirala India
sab bakbas hai .......yarrrrrrrrrrr
Amit Sharma India
H G tarike to sahi h but wohi khisha pita......Kuch nayapan hona chahiye samay ke anushar.........
ravi kumar India
nice idea for every men
sanjiv India
bakbas. all girls know these tricks. post something different.
RAMESH India
GREAT TIPS BUT VERY TIPPICAL
Narayan India
cool.......... and very nice........... tanx for these tips
sunny India
THIS IDIA IS NOT POSSIBALE
santosh maurya India
आप‌का यह लॆख अवस्य ही लॊगॊ कॊ बहुत फायदा पहुचायगा
Rakesh Kumar India
good Tips
SUNIL AND MY WIFE PR India
your thought is very nice.but i also a married person and my wife says that sex is not good before marriage which is also in your thought.
shani India
Aap ke is pyar karne ke tarike me sex ki baatein aa gaye hai. jo ki galat hai mai sabse yahi kahunga ki ek sacche pyar me sex ka liye koi jagah nahi hoti hai aur agar aapke pyar me sex jaisi baatein aati hai to samajhiye ki aapka pyar saccha nahi hai. physical relation sirf shaadi ke baad hona chahiye
lalit pathak India
verry good yaar
rajan raghuvanshi India
great tips
sk India
very nice tips
Ayush Maheshwari India
Please inform or mail these kind of article .
DHEERAJ DANIEL
ITS REALY TOO GOOD I LIKE YOUR TIP I WANT TO TRY IT
Ashok Kumar India
I like too much. It will help in LIFE......
Rakesh India
Good
Sanjay Kumar Bharti India
VERY GOOD
d s negi India
Nice maine esha kiya aur safal bhi ho gaya
sameer India
kya jisse pya kare usese sadi karna jaruri he bina sadi kare sex me koi problem nahi hona chahie
rewati raman jha India
are kya baat karate hain. ye tarika to sadiyoun se her srestha purus janata hai. aapane ye bata kar bahut achha kam kiya hai. thank you khas khabar team
Mohd. Ajmal India
Well here which mentioned article here. Thanks for who wrote this article
ajaykumar India
good idias ...i will try
Ratikant Singh India
Hey Nice article i want to know it's really work or not
deepti India
i dont agry with u it is only florting person like tips ont apply for married person
razak India
good tips but,ek baat hai ki ladki ko patana hoto sart kahan se kare o aap nahi batayena
Suraj sharma India
Article is good but it never use for all type metter.
joginder India
mujhe ye lekh bada achaa laga.
swapnil mishra India
It has realy tuched my heart
khushi ravish India
thanks....... first sex and than friends..................
shailendra India
love is nothing..............love is end at sex.......love is nothing without sex. so do sex.......understand.
vinod India
Ladkiya Kya Itni pagal hai jo itni jaldi ladko ke bahkave aa aajangi.
jagjeet India
nice article or mindblowing
waseem India
very nice artical parfect i like your tips thanks
CHIRAG India
गुड
sidh India
vary nice artical, thanks for this arctial;
krishn India
vary nice artical, thanks for this arctial; kabhi kabhi artical dete rahiye ga
Deepak Yadav India
I like yr tips and try to follow in real life.
sagar kumar India
Thanks for Lovely tips.
manish
good
ganesh Dhumal India
The article you wrote really good | and Muje adored. But it is OK for a married man after whom the person wants to marry her to him to fix | Listen Read phonetically
A.K.Shukla India
Thanks for Lovely tips
dilip kumar soni India
ise jo bhi likha ho bahut hi paya insan hai kayoki love in life
jitender India
vary nice artical, thanks for this arctial;
chavan ganesh India
very perfect, i like very much thank
dinesh kumar India
hi how are you. you will friendship with me.
Sant Prakash India
thanks a lot.
UDIT KUMAR India
VERY IMPORTANT TIPS . I AGREE WITH IT
ANIL VAISHNAV Afghanistan
verry perfect ediya , thanks
mohammed jabir khan India
क्या बक्वअस है
imran khan Saudi Arabia
i like veary much thank for comments...
kiran swamy India
lovely teep
mkb India
good tips thanku
Deepak Pal India
vary nice artical, thanks for this arctial;
hardevsingh India
my name is hardev singh meri koi girl friend nahi nahi hai aaj tak hum sirf ye sochte hai ki humari koi girl friend banegi hi nahi can you help me please,
vijay India
यह लेख आपने बहुत ही अच्छा लिखा है | पर ये शादी शुदा व्यक्ति के लिए ठीक है और जिसको वह व्यक्ति चाहता है बाद में उसी से शादी करे उसके लिए ठीक है |
Ashok Rathore India
Dear Sir/Mam Thanks for you. I am Very Intrested your comments Ones again thanks...........
RAJNISH KUMAR MISHRA
it is impotant and useful alsi
raj India
its a very nice and useful tips...... especially for tin agers actull they dont have idea what to do.......... so thank for this article
rkn India
Very importent and useful tips. I agree with it.
yogi singh India
thank good article
manu India
hi man wish many wishes of dashera good feind req. women.
Mojahid India
very good article
narendra India
kya mast likha hain bhai mast
Rajnnesh Kumar Yadav India
Nice article for young boys.
upendra pandey India
VERY NICE TIPS
ratnesh kumar India
its realy true
vineet India
thnx this is very good article for all young boys specially in india .
anilkumar India
i like this artical .
raja Iceland
akdam achha.
lucha Pakistan
bahut hi achha laga yaar.nice tips & judgement.
praveen India
tanks this is very good tips for all boys.
amol galve India
Thanks it is very good Tips
Harvendra saini India
Bahut acha laga
V.S.PANDEY India
Really very good tips for any life
Naresh kumar India
all these lines are relay true. I agree with you.
NAVEEN SAINI India
BEETER. RESPECT EACH OTHER
AKRAM KHAN India
VERY NICE
v.ksharma India
real,honest &practical heartly lovable
paras India
यॆ सब मुझॆ अचछा लगा
gyan India
Very importent and useful tips. I agree with it.
GOVIND India
YE SUJHAV BHUT HI STIK OUR SRAL LGE
punkeshwar singh India
it is wright way with and this is the best line for me "women/girls are not like that things.this is the important point that we should understand thinking of women/girls
Anil
Thanks it is very good Tips
chandan kumar India
this is very good tips
rajchand India
Hello, Very Nice Tips
santosh India
very good tips.
Roop verma India
very nice tips i like it
ALIK India
I WANT TO LOVE COMENTS
Danish Khan India
wow thats a wonderful tips..
arun dagar India
varey nice tipse
Karan Kumar India
Best Article
lakhan India
सिफ्र नज़र ओ सॆ हि मॊह्ब्ब्त् करतॆ हे
NARESH
The Best Artic..........
irfan India
Its a usefuul for me thanks
mansoor
very good article
PRADEEP India
if you want some thing in romance firsr of them know good /bad habits & naver tell alie
anil bhatt India
love arctale